STORYMIRROR

adv archana bhatt

Inspirational

4  

adv archana bhatt

Inspirational

टीस

टीस

1 min
374

एक टीस मन की,

मन में ही रह जाए तो क्या फायदा।

जिस साथ के लिए,

 साथ भागे वो साथ ही चुभने लगे तो क्या फायदा।


सफर को,

हमसफ़र खराब करे तो क्या फायदा।

हाथ पकड़,

 साथ चल हाथ ही झिड़क दे तो क्या फायदा।


तेरे इस,

किरदार से तुझे कोई तकलीफ नहीं,

लेकिन जो तेरे,

भरोसे तेरे घर आया उसे रौंदकर क्या फायदा।


एक पल,

जो तुझ से दूर ना रह सके,

आज तुझ से अलग रहने में उसे कोई तकलीफ नहीं,

 ऐसे जीवन साथी के साथ जीवन जीने से क्या फायदा।


एक टीस मन की,

 मन में ही रह जाए तो क्या फायदा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational