सोच बदलो
सोच बदलो
पेड़ जीवन का आधार,
मत नहीं काटो इन्हें यार,
पानी, खाद इनको देना,
दे देना इनको भी प्यार।।
जीवनदायिनी हवा देते,
प्रदूषण से बचाते संसार,
देव समान ये पेड़ होते हैं,
इनका ऋण सदा उधार।।
आज लगा लो पेड़ तो,
होगा भविष्य सुनहरा,
पेड़ काटना तो पाप है,
बचाना है फर्ज हमारा।।
रहम करो दुनियावालों,
क्यों करते इन पर वार,
पेड़ नष्ट अगर हो गये,
निश्चित मान लो हार।।

