STORYMIRROR

Hem Raj

Inspirational

4  

Hem Raj

Inspirational

संसार ही स्वर्ग बन जाता

संसार ही स्वर्ग बन जाता

1 min
529

काश ! सासें बहुओं को बेटी ही मानती,

बहुएं सासों को मनाने लग जाए माता।

क्या जरूरत थी तब भिस्त की चाह की ?

फिर तो यह संसार ही स्वर्ग बन जाता।


बाप - बेटे, भाइयों को पत्नियां न लड़ाए,

दोस्त सा व्यवहार करने लगे हर भ्राता।

घर की बहुएं - बेटियां बहनों सी रहे सब,

फिर तो यह संसार ही स्वर्ग बन जाता।


बहुओं को न सताए हम और बेटे हमारे,

बेटियों को न सताए ससुराल - जामाता।

हर रिश्तों में प्यार ही प्यार फैल जाए तो,

फिर तो यह संसार ही स्वर्ग बन जाता।


 काश ! पड़ोसी से कोई पड़ोसी न लड़ता,

 ईर्ष्या, राग, द्वेष का भाव खत्म हो जाता।

 मोह, ममता, नफरत की दीवारें गिर जाती,

 फिर तो यह संसार ही स्वर्ग बन जाता।


रहते न रोग - शोक, दम्भ, आधी और व्याधि,

न रहता झगड़े का हेतु जोरु, जमी और बुढ़ापा।

सबके घरों में रहती बराबर सी सुविधाएं तो,

फिर तो  यह  संसार ही स्वर्ग बन जाता।


सर्पणी सा न लीलती निज जाए को जननी,

पिता पर नारी के झांसे में सुत को न भुलाता।

बहु - बेटे न ठुकराते अपने ही मां - बाप को तो,

फिर  तो यह  संसार  ही स्वर्ग बन  जाता।


रंग भेद, जाति -धर्म के सब झगड़े ही मिट जाते,

आता न अजीवन किसी को इस जग में बुढ़ापा।

दया, करुणा, सहजता, सरलता सब में फैल जाती,

तो फिर तो यह संसार ही स्वर्ग बन जाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational