सनम
सनम
ऐ सनम हुआ क्या है तुझे
ये तो अब दे बता तू हमे
क्या तेरी आरजू है सनम
क्या तेरी है ख्वाहिश ऐ मेरे हमदम
तू जो कहे तो हम सांसे लेना छोड़ दे
गर तू कहे तो हम यह दुनिया छोड़ दे
बस एवज में तू भी यह वायदा कर दे
ज़िन्दगी भर साथ निभाने का दिलासा दे, दे
बस ऐ सनम तो खुद का खुद से भी ज़्यादा
खयाल हमारे लिए रख लिया कर
हमारे बाद भी खुश रहने का वायदा तो जरा कर

