STORYMIRROR

Noor Jahan

Children Stories Children

3  

Noor Jahan

Children Stories Children

happiyest moment with dad

happiyest moment with dad

1 min
248

हर खुशी पास होती है

जब पापा पास होते है

दुनिया भी हाथ में होती है

हर गम पराया लगता है 

दुश्मन भी बेगाना लगता है

फलक भी हाथ में होती है

चमन भी अपनी होते है

उस वक्त ए दोस्तों दुनिया का

हर नज़ारा अच्छा लगता है

मौसम भी खुशगवार होता है

पर जब एक दिन पापा छोड़ जाते है

दुनिया उजड़ सी जाती है

हर ख्वाब भी टूट जाते हैं

अपने भी पराए हो जाते है

हर खुशी बेगानी हो जाती है

हर गम पास आ जाता है

दुनिया भी बेगानी सी लगती है

हर ख्वाहिश अधूरी रह जाती है

पापा क्यों दूर चले जाते है 

अपने क्यूं पराए हो जाते है

हम तो बस यही दुआ करते है

पापा का साया किसी से ना छूटे



Rate this content
Log in