सनम
सनम
आये थे तुम मेरी जिंदगी में अंजान बनकर,
पर तुम तो रह गए हो मेरी जिंदगी जान बनकर,
अब तो तुमसे है मेरी हर ख़ुशी हर गम,
अब एक पल भी तुम्हारे बिन कटता नही,
तुम्हारे बिन दिल अब कही लगता नहीं,
अब तो बस तुम्हारे प्यार में डूबे रहने का मन है,
अपने प्यार में हमेशा के लिए डुबा दो।
अपने सनम को अब और ना तरसाओ,
बस डूबा लो अपने प्यार में हमेशा के लिए
इस ख़ाली सी ज़िन्दगी को बस तुम ही से क़रार है
अब उजड़ी उजड़ी सी ज़िन्दगी को तुम ही खुशगवार बना दो
ऐ मेरे सनम मेरे हमदम इस दिल को अपने प्यार से भर दो।

