संघर्ष
संघर्ष
जरूरत को अपनी पहचानो
लोगों से हमने है सिखा
सपनों को साकार करते उन्हें
इन आँखों से हमने देखा
रखो मन में ख्वाहिश उड़ने की
बढ़ाओ वैसे कदम
हटना नहीं है पीछे तबतक
चूम ले ना मंजिल हम
संघर्ष तो होगा जीवन में
तभी मिलेगी खुशियाँ अपार
मिलते रहो नये लोगों से
हो जाएंगे सपने साकार
सफलता की सीढ़ियाँ
खुशियाँ देती है
कठिनाई भूल जाना तब
मंजिल हौसला देती है
