STORYMIRROR

Supriya Devkar

Action Inspirational

3  

Supriya Devkar

Action Inspirational

संघर्ष

संघर्ष

1 min
259

जरूरत को अपनी पहचानो

लोगों से हमने है सिखा

सपनों को साकार करते उन्हें 

इन आँखों से हमने देखा


रखो मन में ख्वाहिश उड़ने की

बढ़ाओ वैसे कदम 

हटना नहीं है पीछे तबतक 

चूम ले ना मंजिल हम


संघर्ष तो होगा जीवन में

तभी मिलेगी खुशियाँ अपार 

मिलते रहो नये लोगों से 

हो जाएंगे सपने साकार


सफलता की सीढ़ियाँ

खुशियाँ देती है 

कठिनाई भूल जाना तब

मंजिल हौसला देती है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action