STORYMIRROR

Nalanda Wankhede

Drama

2  

Nalanda Wankhede

Drama

समय

समय

1 min
534


समय को

अपने साथ चलाना

टेढ़ी खीर,


कुछ अधकच्ची,

कुछ ज्यादा पकी,

समय की मार

दिखाई नहीं देती,

पर समय

अपना काम

बखूबी निभाता है

बिना चूक किये,

सबका हिसाब करता है।


शनै:शनैः

समय अमीर से

फ़क़ीर बनाने में

उस्ताद हैं।

फ़क़ीर से फलक पर

बैठाने में भी

कोई कोताही

नहीं बरती जाती।

अपने-अपने कर्मों का

लेखा-जोखा

समय सूद के साथ

लौटा देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama