Sai Mahapatra

Drama Inspirational

2  

Sai Mahapatra

Drama Inspirational

समय

समय

1 min
133


कभी अपने अंदर झाँक कर तो देखो

क्या है तुम्हारी ताकत और

क्या है तुम्हारी कमजोरी ये जानकर तो देखो

तुम क्या करने के लिए आए हो

ये सवाल तुम पूछो अपने आपसे

अब और व्यर्थ ना करके अपना समय

अपनी ज़िन्दगी को बनाने के लिए

लग पड़ो तुम जी जान से

एक ना एक दिन तुमको कामयाबी जरूर मिलेगी

बस तुम अपने ज़िद में रहना अटल 

बड़ी से बड़ी मुश्किल भी तुम्हारे सामने हार मानेगी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama