समय
समय
कभी अपने अंदर झाँक कर तो देखो
क्या है तुम्हारी ताकत और
क्या है तुम्हारी कमजोरी ये जानकर तो देखो
तुम क्या करने के लिए आए हो
ये सवाल तुम पूछो अपने आपसे
अब और व्यर्थ ना करके अपना समय
अपनी ज़िन्दगी को बनाने के लिए
लग पड़ो तुम जी जान से
एक ना एक दिन तुमको कामयाबी जरूर मिलेगी
बस तुम अपने ज़िद में रहना अटल
बड़ी से बड़ी मुश्किल भी तुम्हारे सामने हार मानेगी