अगले जन्म
अगले जन्म


ये जीवन बड़ा सूना सूना सा लगता है
तुम्हारे बगैर बड़ा अधूरा सा सा लगता है
जबसे तुम चली गई हो मेरे ज़िन्दगी से
बड़ा अकेला हो गया हूं मैं
अब किसी काम में नहीं लगता है मन मेरा
दिन और रात सिर्फ़ तुम्हारे बारे में सोचता रहता हूं मैं
छोड़कर जाना ही था तो उम्र भर साथ रहने का वादा किया क्यूँ
मैं अपने साथ बड़ा ख़ुश था मेरे ज़िन्दगी में तुम आई क्यूँ
अब ये ज़िन्दगी और नहीं जीना है मुझे तुम्हारे बगैर
ये ज़िन्दगी बोझ बन गया है मेरे ऊपर
मेरे लिए तो सबकुछ तुम्हीं थे अब कैसे
जियूँगा मैं ये ज़िन्दगी तुम्हारे बगैर
वादा है तुमसे इस जन्ममें जो नहीं हो पाया
वो अगले जन्ममें होगा जरूर
उस जन्ममें मैं हूंगा तुम्हारा राजा और तुम होगी मेरी रानी
और हम दोनों मिलकर लिखेंगे प्यार की नई कहानी