STORYMIRROR

Sonali Kar

Romance Tragedy

3  

Sonali Kar

Romance Tragedy

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
138

पहला प्यार कुछ ऐसा था,

जो मैंने कभी सोचा ना था

वो मेरे लिए बहुत खास था,

मानो  सबकुछ था

उसके आख में जो चमक था,

वो किसी सितारे से कम ना था

उसका मुस्कुराहटो मे जैसे,

मेरी पूरी दुनिया बसता था 

हर ख़ुशी और दुख के समय में,

उसके साथ रहना चाहता था

लेकिन शायद मेरी ख़ुशी,

भगवान को मंज़ूर ना था

कभी सोचा ना था कि

उसके बिना भी मुझे रहना पड़ेगा,

ना चाहते हुए भी उसको भुलाना पड़ेगा

हर रोज मर कर भी हंसना पड़ेगा,

कुछ अपनो के खातिर हर दिन जीना पड़ेगा 

अगर पता होता कि प्यार का,

मोल ऐसे चुकाना होगा 

शायद प्यार करने से पहले,

मरना कबूल होता ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance