काश कोई अपना होता
काश कोई अपना होता
1 min
230
काश कोई अपना होता,
जो मेरे दिल की बात समझता,
जो मेरे साथ हर पल रहता,
जो मेरी खुशियों का साथी होता।
काश कोई अपना होता
जो मुझे प्यार से पुकारता,
जो मुझे हंसाता, रुलाता,
जो मेरी आँखों का तारा होता।
काश कोई अपना होता,
जो मेरी चाहत को पूरा करता,
जो मेरी उम्मीदों को निभाता,
जो मेरी ज़िन्दगी का सहारा होता।
काश कोई अपना होता,
मगर ये सिर्फ एक ख़्वाब है,
क्यूंकि मुझे कुछ भी नहीं मिलता,
मुझे तो सिर्फ अकेलापन ही मिलता।
