काश कोई हमें समझता
काश कोई हमें समझता
काश कोई हमें समझता,
हमारी बातों का मतलब जानता,
हमारी आँखों में छुपे दर्द को पहचानता,
हमारी ख्वाहिशों को पूरा करता।
काश कोई हमें समझता,
हमारे साथ हर पल रहता,
हमारे दुख में हमारा सहारा बनता,
हमारी ख़ुशी में हमारा हमसफ़र बनता।
काश कोई हमें समझता,
हमारे दिल की बात सुनता,
हमारे मन की चाहत मानता,
हमारे सपनों को अपना बनाता।
काश कोई हमें समझता,
हमारे लिए प्यार जताता,
हमारे लिए वक्त निकलता,
हमारे लिए जिंदगी जीता।

