फिलिस्तीन
फिलिस्तीन
फिलिस्तीन की हालत देख,
जालिमों को खुदा हिदायत दे,
तु चुप क्यूँ है, होके इंसान,
क्या यही इंसानियत है।
ये खामोशी है कह रही,
खामोशी तेरी जहीलियत है?
लेकिन तू भी याद रखना,
कुछ दिन बाद क़यामत है।
क़यामत ही हकीकत है।
फिलिस्तीन की हालत देख,
जालिमों को खुदा हिदायत दे,
तु चुप क्यूँ है, होके इंसान,
क्या यही इंसानियत है।
ये खामोशी है कह रही,
खामोशी तेरी जहीलियत है?
लेकिन तू भी याद रखना,
कुछ दिन बाद क़यामत है।
क़यामत ही हकीकत है।