तलाश-ए-जिंदगी
तलाश-ए-जिंदगी
तन्हा आए हो, तन्हा जाना है,
किसी के लिए आहें ना भार,
रब हमेशा तुममें बस्ते है,
किसी और की फ़रियाद ना कर।
जो तेरा है, खुद चली आयेगी तेरे पास,
किसी और को मनाने मैं व्यक्त जाया ना कर।
मुश्किल है सच को मानना,
हाँ, मुश्किल है सच को मानना,
लेकिन झूठ के पीछे जिंदगी बर्बाद ना कर।