Sai Mahapatra

Abstract

3  

Sai Mahapatra

Abstract

सड़क

सड़क

1 min
41


सड़क पर चलो तो थोड़ा संभलकर चलो

आगे पीछे तोड़ा देखकर चलो

ये जान बहत कीमती है इसको बेवजह मत गंवाना

अपने अपनों को तुम्हारे पीछे रोते हुए मत छोड़ना

थोड़ी सी सावधानी और बस थोड़ा सा सतर्क तुम रहना

ज़िन्दगी में स्वस्थ और निरोग जीवन तुम जीना

और एक बात मेरी तुम हमेशा याद रखना

किसीको सड़क पर ज़ख्मी देखकर मुंह मोड़कर मत चले जाना

ये जो हादसा आज उसके साथ हुआ है

कल को तुम्हारे साथ भी हो सकता है ये तुम याद रखना

उसे अपना हात बढ़ाकर उसकी मदत करने को मत भूलना!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract