सड़क
सड़क
सड़क पर चलो तो थोड़ा संभलकर चलो
आगे पीछे तोड़ा देखकर चलो
ये जान बहत कीमती है इसको बेवजह मत गंवाना
अपने अपनों को तुम्हारे पीछे रोते हुए मत छोड़ना
थोड़ी सी सावधानी और बस थोड़ा सा सतर्क तुम रहना
ज़िन्दगी में स्वस्थ और निरोग जीवन तुम जीना
और एक बात मेरी तुम हमेशा याद रखना
किसीको सड़क पर ज़ख्मी देखकर मुंह मोड़कर मत चले जाना
ये जो हादसा आज उसके साथ हुआ है
कल को तुम्हारे साथ भी हो सकता है ये तुम याद रखना
उसे अपना हात बढ़ाकर उसकी मदत करने को मत भूलना!