STORYMIRROR

Sai Mahapatra

Tragedy Others

3  

Sai Mahapatra

Tragedy Others

आम आदमी

आम आदमी

1 min
22



कुछ लोग बड़े बड़े मकानों में रहते है

अच्छा अच्छा खाना खाकर

मुलायम बिस्तर में सोते है

कभी आकर तो देखो साहब

तपती धूप में काम करना कैसा होता है

जब उनका हक़ का पैसा उन्हें नहीं मिलता है

तो क्या बीतता है

सारे घर का बोझ सर पे लिए हुए

एक आम आदमी कह रहा है आपसे

बड़े बड़े मकानों में रहने वाले बड़े बड़े लोग

ज़रा सुनो इस आवाज़ को गौर से


हर दिन दो वक्त का खाना जुगाड़ करने के लिए

करता रहता है वो संघर्ष

अपने घरवालों को अपने बच्चों को वो

अच्छी ज़िन्दगी नहीं दे पाया यहीं रहता

उसको हमेशा अफ़सोस

वो बड़े बड़े महलों में रहने का सपना नहीं देखता है

अपने परिवार को अच्छी ज़िन्दगी कैसे दे सकता है

यहीं वो हमेशा सोचता रहता है

कभी आकर तो देखो साहब तपती धूप में

काम करना कैसा होता है

जब उनका हक़ का पैसा उन्हें नहीं मिलता है

तो क्या बीतता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy