STORYMIRROR

Pinky Dubey

Tragedy

3  

Pinky Dubey

Tragedy

माँ बाप की कदर करो

माँ बाप की कदर करो

1 min
137

हम क्यु छोड़ देते हैं उन्हे 

जब उनको हमारी जरुरत होती है

नन्हे नन्हे कदम उन्होने हमारे चाहिए

जब उनको जरुरत आई तो हम उन्हे वृद्धा आश्रम छोड़ देते है

उन्होने हमारे लिए कितने त्याग किए

हम यह केहकर सुनाते है 

की वो तो तुमहारा फ़र्ज़ था जो तुमने किया

तो हम क्यु हमारी भारी आने पर अपना फ़र्ज़ भूल जाते हैं

उनका हम कितना भी तिरस्कार करें

फिर भी वो हमे दुआ देते हैं

कहते है हमे उन्हे माँ ओर पिता

मगर वो इस धरती पर भगवान की याद दिलाते हैं

भगवान हर जगह नही रेहते इस लिए वोह माँ बाप बनाते हैं

खुशनसीब होते हैं जिनके माँ बाप उनके साथ रेहते हैं

माँ बाप की कदर करो क्योंकि उनके सिवा कोइ हमे इतना प्यार नही कर पाएगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy