मिठाई
मिठाई
किसी अपने से मधुर मिलन का योग हो।
हवन पूजा में जिसके प्रसाद का भोग हो।
जब परीक्षा का परिणाम अच्छा आ जाए।
जब भेंट व उपहार में कुछ खाने का आए।
जब मुंह का कड़वा स्वाद, उदास मन हो।
जब अतिथियों का अचानक आगमन हो।
केवल मिठाई है, जो सभी को पसंद आए।
कभी लड्डू, रसगुल्ला या कलाकंद खाए।
