STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Romance

3  

Chandramohan Kisku

Romance

स्मृति का इतिहास पटल

स्मृति का इतिहास पटल

1 min
328

मेरी स्मृति के कागज पर

लिखा हुआ है तुम्हारा प्यार

तुम्हारी झीनी -झीनी साड़ी का आँचल

नीले सागर जैसी दो आँखें

देहभर की यौवन

मुलाकातों पर तुम्हारी मुस्कान।


मुझे धन -दौलत की चाहत नहीं है

यदि मिलता तुम्हारा प्यार

कालेे बादलों जैसे केश

नागिन जैसी तुम्हारी चाल

कमल फूल जैसा चेहरा

देखकर मन मोहित होता है।


कपाल में सोने जैसी तिलक

गले सुगंध फूलों की माला

मेरे लिए बेकार है

यदि न मिले जगह तुम्हारी ह्रदय में।


मुझे अच्छा नहीं लगता

फाल्गुन में कोयल की कुक

तुम्हारी पैरों में पायल की रुनझुन

मेरे कानों में पड़ती है

लगती है बहुत ही मधुर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance