STORYMIRROR

Kavita Verma

Drama

3  

Kavita Verma

Drama

समर्थन

समर्थन

1 min
318

गेंहूँ फटकते माँ ने

उछलकर गिर पड़े दानों को

ध्यान से समेटा

साबुत गेंहूँ सूपे में डालकर

कनकी बिखेर दी आंगन में

जहाँ चिड़ियों के लिए

रखा है सकोरे भर पानी।


चुना सावधानी से 

हर धनिया पत्ती को

साफ करते धोते और काटते हुए

सब्जी में डालते

आसपास बिखर गई कतरन को

उठाया करीने से।


रोटी बनाते चकले के आसपास

या तवे पर बिखरे पलथन को

समेटा कपड़े से और

आंगन के कोने पर खड़े

पेड़ के नीचे डाल आई

चीटियों के चुन के लिए।


फूलबत्ती बनाते 

संजोती हैं 

एक एक रेशा कपास

या कि सब्ज़ी के पतले छिलके उतार

दागदार हिस्से को निकालती 

करीने से

कि कहीं अच्छा भाग न फिंका जाये।


इस तरह अम्मा देती हैं

समर्थन उन किसानों को

जिनके धरने प्रदर्शन या आंदोलन को

उन्होंने नहीं देखा किसी

चैनल पर

नहीं पढा किसी अखबार में

और न ही कभी शामिल हुईं वे

किसी चर्चा गोष्ठी में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama