सिर्फ तुम ही तुम हो
सिर्फ तुम ही तुम हो
मेरे दिल में तुम, मेरे दिमाग में तुम
मेरी आँखों में तुम, मेरे सांसों में तुम
मेरे ख्वाबों और ख्यालों में तुम
मेरे बातों में तुम, मेरे यादों में तुम
मेरे सुबह में तुम, शाम में तुम
मेरे दिन और रात में तुम
मेरे गीत में तुम, मेरे संगीत में तुम
मेरे हर एक प्रीत में तुम
मेरे लिए देवी भी तुम
मेरे लिए प्रीत भी तुम
मेरे लिए खुशी भी तुम
मेरे लिए सब कुछ तुम
मेरे जिंदगी में तुम मेरे बंदगी में तुम
सच बोलें तो तुम बिन मै कुछ भी नहीं
मेरे लिए हर जगह तुम ही तुम हो।

