STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Romance

2  

Rajit ram Ranjan

Romance

सिर्फ मुझी से प्यार करें

सिर्फ मुझी से प्यार करें

1 min
328


कही दूर खड़ी इंतजार करें, 

दिल जब भी टूटे कभी उसका, 

वो सिर्फ मुझी से प्यार करें !

ऐतबार करे, ऐतराज़ करें

वो सिर्फ मुझी से प्यार करें !!


मैं दर्द के साहिल पे 

तन्हा अकेला खड़ा हूँ , 

अपने सनम के दीदार के लिये, 

ज़ब वो मुझे पहली दफा देखे 

तो वो भी एकबार करें!

ऐतबार करे, ऐतराज़ करे 

वो सिर्फ मुझी से प्यार करें !!


मैं उसका दामन भर सकूँ 

ख़ुशियों से, 

ऐ ख़ुदा मुझ में इतनी बरकत दे, 

मैं रात अंधेरों में उसका चाँद बनूँ , 

मुझ में इतनी शिरकत दे, 

कल जब वो मिले मुझसे  

तो इज़हार करें!

ऐतबार करे, ऐतराज़ करें

वो सिर्फ मुझी से प्यार करें !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance