शुभकामनाएँ
शुभकामनाएँ


जन्मदिन सब का होता है खास
जब सब मनाए तो देता है अलग ही एहसास।
मोदी जी हमारे आज 70 साल के हो गए
सोचा कि चलो उनका जन्मदिन मनाए
दिल से उनको शुभकामनाएँ पहुँचाएँ।
जन्मदिन आपका, आपको ढेरों शुभकामनाएँ
सदैव स्वस्थ व सुखी रहें यह मंगलकामनाएँ।
हमारे देश के प्रधानमंत्री
कहने को 70 पार कर गए
जवानों से भी ज्यादा तंदुरुस्त हो गए
हर परेशानी को यू झेल जाते हैं
मानो कुछ सामने आया ही ना हो
नई नई योजनाएं देश में लागू कर
p>
विश्व पटल पर भारत का नाम चमकाकर
इस करोना काल में भी हर
भारतवासी का ढाढस बंधाया
विपक्ष की बातों को सुनकर मुस्कुराना
उसके बावजूद भी अपना बीपी नहीं बढ़ाना।
आपकी दिनचर्या को हमारा सलाम
यूं ही आप आगे बढ़ते रहें
यह प्रभु से मांगते हैं दुआएँ।
आपकी निस्वार्थ सेवा
देश को ऊंचा उठाए
जुग -जुग जीओ यह हमारी है मंगलकामनाएँ।
जन्मदिन मुबारक आदरणीय मोदी जी
सादर नमन आदरणीय जी
आपकी माताजी व परिवार में सबको बधाई।