STORYMIRROR

डॉ मधु त्रिवेदी

Thriller

4  

डॉ मधु त्रिवेदी

Thriller

शहर से गुजर वो पूछेंगे

शहर से गुजर वो पूछेंगे

1 min
70

वो कभी मेरे शहर से गुजरेंगे

हाल मेरा पूछ अपना सुनायेंगे

क्या बीती है हम पर अब तक

पास उनको बिठा फरमायेंगे


वक्त ऐसा जिन्दगी में आया 

भ्रमित मन कुछ समझ न पाया

मन्द हो गई गति , थम गये पग

कोरोना का डर ऐसा समाया


वेदना गहन इतनी मिलने की

चाह आतुर पास बैठ लेने की 

दर्द अपना कह दूँ तेरा सुन लूँ

जब गुजरेंगे तो पूछ लेने की 


तन से तन दूर , मन से मन दूर

हो गये जब स्वप्न मिलन के चूर

बढ़ गई सोशल दूरियाँ इतनी

एक दूजे को लगने लगे हो हूर 


वो कभी गुजरेंगे तो पास ठहरेंगे

ठहर कर अधर मुस्कान बिखेरेंगे

प्राणभूमि हो जायेगी तब सिंचिंत

इस ओर से गुजर जब वो मिलेगें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Thriller