सन 2020 की महामारी !!!
सन 2020 की महामारी !!!
सन् 2020 में एक महामारी आई !
विश्व में अंधियारी छाई
दिनचर्या में लग गई काई
जनहित में बिल्कुल ना भाई
सन 2020 में एक महामारी आई !
रामायण सीख सिखाई
महाभारत में फिर से
लोगों के दिल में जगह बनाई
बोरियत की यही दवाई
सन् 2020 में महामारी आई !
कोरोना ने सेंध लगाई
खूब विधि ने मार मचाई
तब वैद्य जी पड़े सुखाई
सन 2020 में महामारी आई !
हम जीतेंगे यह लड़ाई
साथ पार करेंगे खाई
फिर बजे की मधुर शहनाई
सन 2020 में महामारी आई !