STORYMIRROR

Rekha gupta

Action

4  

Rekha gupta

Action

शहीदो की शहादत पर गर्व

शहीदो की शहादत पर गर्व

2 mins
22.6K

तुम्हारी देशभक्ति और शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं हम 

तिरंगे में तुम्हे लिपटा देखकर फख्र से सिर ऊँचा कर रहे हैं हम

अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम।


रोती बिलखती माँ को ढांढस बंधा रहे हैं हम

पिता को हौसला हिम्मत दे रहे हैं हम

अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 


बच्चो को सीने से लगाकरतुम्हारी वीरता के किस्से सुना रहे हैं हम 

देश प्रेम ही सच्चा प्रेम हैसिखा रहे हैं हम 

अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 

उजड़ी मांगसूना माथा आइने में देख रहे हैं हम


तुम्हारे त्याग और बलिदानी के टीके से अपने को संवार रहे हैं हम

अपने अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 

फोन पर हुई आखिरी बात रह रह कर याद कर रहे हैं हम

साथ बिताए अंतिम पलो को संजो रहे हैं हम


अपने अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 

तुम्हारी वर्दी को सीने से लगाकर भारत माता की जय बोल रहे हैं हम     

वन्देमातरम का नारा लगा रहे हैं हम 

अपने अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 

भारत माँ का लाल था वोसो गया माँ भारती के आंचल में कह रहे हैं हम


अपने अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम

पिता की तरह एक दिन तुझे भी माँ भारती की रक्षा करनी है

सीख ये अपने पुत्र को दे रहे हैं हम


अपने अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 

उठो जागो भारत के नौजवानोचुन चुन कर दुश्मनों का नाश करो

देश प्रेम की भावना जगाओ दिल मेंदेश के लिए मर मिट जाओ कह रहे हैं हम

अपने अंतर्मन की वेदना से छुप छुप कर सिसक रहे हैं हम। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action