STORYMIRROR

Rekha gupta

Inspirational

4  

Rekha gupta

Inspirational

अटल निष्ठा

अटल निष्ठा

1 min
292

ह्रदय में शान्ति, दृष्टि में शुचिता, वाणी में मधुरता दो,

हे प्रभु, जीवन साधना से आत्मबल मुझमें भर दो।


हम चले श्रेष्ठ पथ पर, ऐसी अटल निष्ठा दो,

हमारा अंतःकरण शुभ आचार विचार से भर दो। 


हरगिज़ नहीं कर्तव्य पथ पर, मैं डगमगाऊँ,  

हर्षित हो, हौसले से अपने सभी दायित्व निभाऊँ। 


हालात कुछ भी हों, मन में तेरा सुमिरन हो,  

हरदम कर्म ऊर्जा-अनल बस सत्य पथ पर हो। 


हमेशा परपीड़ा देख, संवेदना जाग्रत मुझमें हो,

हसरत है जीवन सोपान पर, मानवता का सर्वोच्च स्थान हो। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational