STORYMIRROR

Kavita Verma

Abstract

4  

Kavita Verma

Abstract

शाम

शाम

1 min
243

ए भागती शाम जरा ठहर तो सही

इंतजार है मुझे किसी का

आ जाने दे जरा उसे।


ढलती रौशनी में देख लूँ चेहरा उसका

पीली थकी धूप की आड़ में, 

वह भी छुपा ले

दिन भर की थकन

और नाकामयाबी की उदासी।


कि मैं भी बहला सकूँ उसे

तेरे नाम पर लगा लांछन, 

कह सकूँ दो लफ्ज़ हौसले के

छुपा सकूँ कंपन होंठों का और

उदासी आँखों की

मटमैले होते आसमान के तले।


ऐ शाम

तेरा ठिठकना बहुत जरूरी है इस समय

तेरी बुझती रौशनी पर

टिमटिमाती है जिंदगी

दो बुझते दिलों की।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract