सफ़र
सफ़र
अनजान सफ़र भी, कट सकता है बड़े प्यार से
लक्ष्य को अपना हमसफ़र, बना लो बड़े प्यार से।
यदि जीवन संघर्षों से, जीत तुम जाओगे
सुख व आनंद सब कुछ, तुम पा जाओगे।
तो आशावादी और, उत्साही हो जाओगे
आशावादी बन निराशा का, उन्मूलन बड़े प्यार से
अनजान सफ़र भी, कट सकता है बड़े प्यार से।
सब में परिवर्तन शाश्वत, समझना होगा
स्थितियों में बदलाव, यह समझना होगा।
विषय-विचार में, भिन्नता समझना होगा
कष्टों की ऊर्जा परिवर्तन, स्वीकारना बड़े प्यार से
अनजान सफ़र भी, कट सकता है बड़े प्यार से।
