STORYMIRROR

सेल्फी

सेल्फी

1 min
14.1K


सेल्फी - सेल्फी आज का हॉट टॉपिक है यह सेल्फी

सुबह उठाती है यह सेल्फी

रात को सुलाती है यह सेल्फी

मत भूलना लेना यह सेल्फी

सेल्फी - सेल्फी - सेल्फी

हमें हँसाती भी है और रुलाती भी

फिर उल्टे - पुल्टे चेहरे बनाकर हँसाती है यह सेल्फी

सेल्फी हमारी यादें बन जाती है

हमें याद दिलाती है वे लम्हे जिन्हें हम कभी पीछे छोड़ आए

कभी मत भूलना उन यादों को - ऐसा याद दिलाती है यह सेल्फी

कुछ खट्टी कुछ मीठी याद दिलाती है यह सेल्फी

मत भूलना लेना यह सेल्फी

दिन - रात लेना वह सेल्फी

बिछड़े दोस्तों की याद दिलाती है यह सेल्फी

मत भूलना लेना यह सेल्फी

दिल तो पागल है देख - देखकर सेल्फी

मत भूलना लेना यह सेल्फी !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama