STORYMIRROR

Gaurav Kumar

Romance Classics Fantasy

4  

Gaurav Kumar

Romance Classics Fantasy

सड़क किनारे का प्रेमी..

सड़क किनारे का प्रेमी..

1 min
338

मुख़्तसर 

हुस्न के जलवो का रौब ना दिखाया करो 

काले बालो से हमको ना रिझाया करो  

और सुनो माथे पर बिंदी मत लगाया करो 

जालिमा..

बेतलब अगर इश्क़ हुआ 

बेअसर अगर इश्क़ हुआ 


मैं इत्तेला दूंगा वस्ती में 

एक आवारा सरफिरा सा भटकूंगा 

तुम देखती रह जाओगी

अक्सर मुहल्लों के आशिक़ परवान चढ़ते हैं 

इस कदर तेरे पास फटकूंगा..


नयनतारा 

तुम नवाबों के महल में रहती हो 

आधुनिक जो हो

गर्दिश में चमकती हो..

मैं बेसक फ़क़ीर ठहरा 

तेरे आसपास यूंही दर दर भटकूंगा..

बेसक निगरानी में रहो तुम 

दीवार तड़प कर देखने को तरसूंगा..


बेफिज़ूल 

तुम आँखों से जादू ना चलाया करो

गायब होके हमें डराया ना करो 

हम साहिल हैं,मेहरम..

तुम खुश्बू यूं ना बिखराया करो 



बेइंतेहा अगर मोहब्बत हुआ 

बेजार अगर ये दिल हुआ 

मैं रोज दस्तक दूंगा तेरे गलियों की 

मेहरम..

तेरे आने के आहट से 

तुझे पाने की चाहत में माथे टेकूँगा...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance