सच्चे प्रेमी
सच्चे प्रेमी


सच कहते हैं हम न भावनाओं में बहते
और न ही किसी जज्बातों से पिघलते हैं
हम तो सच्चे प्रेमी प्रेम की राहों में चलते हैं
हाँ प्रेम की राहों में चलते हैं
आज भी प्यार के गुजरे जमाने हम याद करते हैं
हम तो उनके जीवन का एक प्यारा हिस्सा
उनसे मिलने की फ़रियाद करते हैं
हम तो सच्चे प्रेमी प्रेम की राहों में चलते हैं
हाँ प्रेम की राहों में चलते हैं
सख्त पहरा लगा था उस जमाने का
देखता था ज़माना प्यार इस दीवाने का
किस्सा हमारा आज भी लोग सुनाते हैं
हम तो सच्चे प्रेमी प्रेम की राहों में चलते हैं
हाँ प्रेम की राहों में चलते हैं
जिंदगी क्या है ?
उनके करीब जाकर ही हमने जाना
आज भी जिंदगी के फ़साने हम गुनगुनाते हैं
हम तो सच्चे प्रेमी प्रेम की राहों में चलते हैं
हाँ प्रेम की राहों में चलते हैं
दिल से दिल मिले उनका हम पर असर हो गया
आज भी उनकी यादों में हम अकेले ही मुस्कुराते हैं
हम तो सच्चे प्रेमी प्रेम की राहों में चलते हैं
हाँ प्रेम की राहों में चलते हैं।