सच्चे आशिक कभी ना हार माने।
सच्चे आशिक कभी ना हार माने।
तो आप सोच भी नहीं सकते,
कि हम फिर क्या-क्या करेंगे।
प्यार किया है कोई जुर्म नहीं,
जो फिर इस बेदर्द जमाने से डरेंगे।
आशिक है हम और दिलबर है तेरे,
पाने की जायज़ हर कोशिश तुमको।
अपनी आखिरी सांस तक करेंगे,
शूरवीर है कायर नहीं जो पीठ दिखाकर पीछे हटेंगे।