STORYMIRROR

sargam Bhatt

Romance

4  

sargam Bhatt

Romance

सच्चा प्रपोज डे

सच्चा प्रपोज डे

1 min
183

हर दिन होगा प्रपोज डे,

जब पति करेगा सच्चा प्यार।

घुटनों पर बैठकर ना सही,

गले लगाकर करेगा इजहार।

गले लगकर महसूस करना,

सच्ची धड़कन को यार।

वही है सच्चा प्रपोज डे,

जब करे तुमसे अच्छा व्यवहार।

अपने सुंदर व्यवहारों के गठबंधन से,

बनाना तुम एक अनोखी कहानी।

दुनिया गाएगी तुम्हारे प्यार की गाथा,

बन जाओगी सच्चे दिल की रानी।

तुम्हारा हर दिन होगा प्रपोज डे,

किसी प्रपोज डे का इंतजार ना रहेगा।

जब पति पत्नी के बीच में,

दिल से सच्चा वाला प्यार रहेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance