STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Fantasy Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Fantasy Inspirational

सच्चा मीत

सच्चा मीत

1 min
358

सच्चा मीत हो तो जिंदगी की धूप भी शीतल लगती है, 

मीत बिना यह जिंदगी मरू की तपन -सी झुलसती है, 


दूर रहो मुझसे तुम पर दोस्ती ये हमेशा कायम रखना, 

यादों में रहना क्योंकि जिंदगी तुम बिन न संभलती है I


तुम गए सब संगी साथी और नाते रिश्ते सभी टूट गए, 

समय का खेल देखो अब तो अपने ही हमसे रूठ गए, 


अब यूँ तो भारी मन से मैं हर उस दिन को जी लेता हूँ,  

छोड़ दो बीती बातों को जो गुजरे थे दिन वो बीत गए I


धीरे -धीरे ,धीमे- धीमे ये व्याकुल मन कुछ कहता है, 

मंद- मंद सी बहती हवा में एक अपनापन रहता है, 


दोस्ती का रिश्ता जीवन में एक नया उल्लास भरकर, 

नव प्रभात बनकर जीवन के हर क्षण को महकाता है I


दूर रहकर भी हमें अपनी यादों में हमेशा जिंदा रखना, 

याद आए जब इस दोस्त की अपने सुख-दुख कहना, 


इस छोटी- सी दुनिया में तुम हमें ना भूल जाना कभी, 

दूर ही सही पर यादों में हमारे हमेशा संग-संग ही रहनाI


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy