STORYMIRROR

GUDDU MUNERI "Sikandrabadi"

Abstract

4  

GUDDU MUNERI "Sikandrabadi"

Abstract

सबका भारत

सबका भारत

1 min
368

मत घबरा ए इंसाँ 

ये तेरा था और 

तेरा भारत है 

ना डर इतना कि

कहीं होती महाभारत है 


तू जितना डरेगा 

तुझको डराया जायेगा 

तु कमजोर न बन 

तुझे कमजोर बनाया जायेगा 

तू भारत का है

तू भारतीय ही कहलाएगा 


याद रख तू ए इंसाँ 

तु न बहक जाना 

जो इज्जत देगा तो 

इज्जतदार कहलाएगा 


तू भगवान की पूजा कर 

तुझे ना कोई सतायेगा 

तू कर चाहे 

इबादत अल्लाह की

तुझे ना कोई डरायएगा 


तू ही रब दा बन्दा 

तू ही सन गोड-फादर का 

तू सच्चा और इमानदार 

तू भारत का है 

भारतीय ही कहलाएगा 


तुझमे घुला है 

रंग भारत देश प्रेम का 

उठा तिरंगा और पहचान कर 

दुश्मन के लिये 


तू सरहद या दीवार बन 

तू भारत का है 

भारतीय ही कहलायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract