सैन्य जीवन
सैन्य जीवन
इनकी ज़िंदगी एक अभिमान,
इनकी मौत एक सम्मान,
मरते नहीं, यह लोग होते हैं शहीद,
जिसे मानते यह लोग अपनी दीवाली और ईद।
देश की रक्षा का लेकर प्रण,
लुटा देते अपना कण-कण,
ना टूटे प्रण, भले मिले शहादत,
इनके लिए गोलीबारी रोज़ की आदत।
पहाड़, रेगिस्तान और जंगल
सबसे करते हैं दंगल,
भारत माता के परम भक्त,
अनुशासित और सशक्त।
देश के हर संकट में आते आगे,
देश की एकता के तुम हो धागे,
इनका जीवन प्रेरणादायक,
भारत माता के पूत, सपूत और लायक।
