भारत - मेरा देश मेरी मातृभूमि
भारत - मेरा देश मेरी मातृभूमि
भारत, मेरा देश मेरी मातृभूमि,
विश्व की सबसे पवित्र भूमि,
इसने पैदा किये कितने महान नायक,
योद्धा, ज्ञानी और धर्म प्रचारक,
यहीं पैदा महात्मा गाँधी और अशोक,
जिन्होंने दूर किया दुनिया का दुःख और शोक|
अंग्रेज़ो से खाई भारत ने कई चोट,
मगर भारतीयों ने नहीं ली कोई ओट,
खुलकर सहा उनके अत्याचारों को,
मगर नहीं अपनाया उनके आदर्श,विचारों को,
भारतीयों द्वारा खदेड़े गए अंग्रेज़
हर जगह खो बैठे अपना राज्य, अपना तेज|
भारतीय कमा रहे अब दुनिया में नाम,
सबको पसंद आता है उनका काम,
पाया है उन्होंने सबसे सम्मान,
मगर भारत नहीं करता है इसका अभिमान,
नहीं करता है भारत किसी को भी परेशान,
शांति से जीने में है इसकी शान|
भारत मेरी जान है. यह मेरा सम्मान है,
भारत हो सर्वशक्तिमान, यह मेरा अरमान है,
इस देश के काम आया, तो मन को होगा सुकून,
दिल भी तृप्त होगा, बस यहीं है मेरा जूनून,
हर हद तो तोड़कर देश-सेवा यह मेरा ख्वाब है,
हो कोई भी सवाल मुझसे, देशसेवा ही मेरा जवाब है।
