STORYMIRROR

Harminder Kaur

Fantasy

4  

Harminder Kaur

Fantasy

सावन

सावन

1 min
13


मीलों का सफ़र 

तू पल भर में कर लेता है

अचानक ज़मी पर आ धमकता है

हैरां होती हूं, तू कैसे सबको हर लेता है


तुझे पता है 

तेरे आने का इंतज़ार 

हर साल रहता है

बिन तेरे तो ये जीवन अधूरा लगता है


<

span style="color: rgb(0, 0, 0);">कितने ही जज़्बात 

तुझे छूने भर से मचल उठते हैं

और तू ये सब 

ख़ामोशी से देखता है


तेरा आकर चले जाना अखरता भी नहीं 

पता है फिर आएगा तू जल्दी ही

खुशनुमा एहसास सदा महकता है

तुझसे नाता अपनेपन का है !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy