STORYMIRROR

Harminder Kaur

Inspirational

4  

Harminder Kaur

Inspirational

यादें

यादें

1 min
391


यादों की सिगड़ी में जलते

मेरे अंतर्मन के मानके

पवन के झोंको से मिलकर

धरे रूप अनोखे


धीरज की फिर इक इक लकड़ी

धधक धधक मुझसे झगड़ी

क्यों रखती हो ढककर मर्जी

आज़ाद करो जो रही सुलगती


आस प्यास में मत तुम तरसो

वरना लग जायेंगे बरसों

राख तुम्हें भी कर देंगे

अंतरद्वंद के उलझे मसले


चिंगारी बन जाओ खुद ही

छोड़ो अनसुलझी गुत्थी

सबके हाथ न आना लेकिन

किसी की उजाले से भर देना मुठ्ठी


मासूम मन को फिर समझाया

क्यों तपाती हो तुम काया

रखो हमेशा सच्ची आग

तपो फिर चाहे बार बार ! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational