STORYMIRROR

Harminder Kaur

Romance

4.5  

Harminder Kaur

Romance

प्रेम

प्रेम

1 min
261


नैनों की पंखुड़ियां जब जब 

प्रेम से भर जाती हैं

आत्म का मिलन आत्मा से होने लगता है

चिरायु हो जाती हैं सांसें और

अंतस रौशनी से भर जाता है


इक अजीब सी चमक और महक से

सराबोर हुआ सारा आलम लगता है

और कभी ना खत्म होने वाला नैसार्गिक

अंकुर बनकर हिज़्र की गहराइयों में पनपता है


कोमल, मखमली एहसासों की 

रहगुजर से होता हुआ प्रेम 

धड़कनों का संगीत सारी फिज़ा में 

छिटकता नज़र आता है

और इंद्रधनुष के रंगों सा प्रतीत होता है


मासूम, मस्तमौला बेपनाह मुहब्बत के कसीदे भरता

आत्मीयता के सोपान चढ़ता है

ना कोई रंग होता है इसका

ना कोई जात 

सबको अपना हमराज़ कहता है


प्रेम एहसास है, प्रेम यतन भी

प्रेम अगन है, प्रेम तपन भी

प्रेम राग है, प्रेम बैराग्या भी

प्रेम पूजा है, प्रेम आस्था भी

प्रेम भाव है, प्रेम लिखावट भी 

प्रेम आदि है, प्रेम अंत भी ! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance