STORYMIRROR

Sangeeta- A-Sheroes

Romance

2  

Sangeeta- A-Sheroes

Romance

" सागर की आशिकी "

" सागर की आशिकी "

1 min
22

सागर की आशिकी भी देखी है हमने 

कभी लहरों से मेरे पाँव का वह चुंबन कर जाता 

कभी शरारत से भरकर पूरा मुझे वह भिगा जाता 

लिपट सागर के नमकीन बदन से 

मेरा मन भी उसकी बाहों में पिघल जाता 

घंटों मुझ को वह निहारता 


लहरों का संगीत सुना दिल को मेरे वह बहलाता 

रात चांदनी में रखती सीने पर उसके अपनी नैया 

वह प्यार से मुझ को सहलाता 

जानती हूँ इस दुनिया में सागर जैसा 

सच्चा साथी ना मुझे मिल पाता ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance