STORYMIRROR

Rabindra Mishra

Tragedy Others

3  

Rabindra Mishra

Tragedy Others

"रोना मना है"

"रोना मना है"

1 min
457

लड़के हैं

सभी के सोच में है कि

पैदाइस ताकतबर है

बाजुमें दम और पेर में गति

है तो सही, बरना दुनिया कहेगा

हाय, ये तो लड़के होने के काबिल नहीं।1।


लड़के हैं

सभी मानते हैं

की बाजुमें दम जो है

अच्छा हो या बुरा, कोई भी स्थिति में

बिना अभिब्यक्ति, रहना है बेसे

बरना ये लोग कहेंगे-हए

ये तो लड़के होने के काबिल नहीं।2।


लड़के हैं

सब के सोच में ये है

दिमागी तोर पे मजबूत है

चाहे लाख तूफान आए या दिल दहलाने बाला

बिना असर-सीना तान खड़े रहना है

नहीं तो लोग कहेंगे

ये तो लड़के होने के काबिल नहीं।3।


लड़के हैं

सोच लेते हैं की दिल हमारा कड़क है

कभी गम का पहाड़ टुटे या

बात हो दिल दहलाने बाला

दर्द छुपाकर घूंट पीकर

सभी के सामना जो करना है

नहीं तो दुनिया कहेगा-अरे

ये तो लड़के होने के काबिल नहीं।4।


लड़के हैं-सब का सोच है कि

नारी से अलग, सोच और बिचार

परेशानियों से दूर, नामिया नहीं

सभी को हमे जो दिखाना है

रोना-धोना लड़कियों को सही

हमे छाती पे पत्थर रखकर सबकुछ सामना करना है

नहीं तो ये समाज कहेगा

डरपोक है, लड़के होने के काबिल नहीं।5।


पर सच तो ये है

की लड़के के सीने में दर्द भी है

गम के प्यालोमे आँशु छलकते हैं

कुछ पल ऐसे आ जाते हैं कि

दिल फुट कर रोना चाहते हैं

पर सब कुछ दबाकर आगे आना होगा

सबकुछ सही संभलना होगा

इसी लिए लड़के रोते नहीं

दर्द की घूंट सीने में दबा लेते हैं।

नहीं तो, लोग कहेंगे

कायर, लड़के होने के काबिल नहीं।6।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy