STORYMIRROR

Rabindra Mishra

Others

3  

Rabindra Mishra

Others

मानो या ना मानो

मानो या ना मानो

1 min
442

मानो ना मानो

पर ये एक सच्चाई है

दोपहर का सूरज

रात का बारिश

पहाड से गिरता झरना

भूक से तड़पता जानवर

इनके साथ छेड़खानी मतलब

खुद को आग में डालना है


पति की जेब

सोने की भाव

बच्चों का रोना

लड़की का मन

इनके ऊपर भरोसा मतलब खुदको डुबाना है

एक बार आज़मा के तो देखो

फिर हकीकत सामने आ जाए


मानो या ना मानो

ये आप के ऊपर है

पर जिन्होंने आजमाया

ज़िंदगी भर आंसू बहता है।


Rate this content
Log in