रोजगार प्रदाता (स्किल इंडिया)
रोजगार प्रदाता (स्किल इंडिया)
काम चाहिए काम का
उचित दाम चाहिए
भीड़ बहुत है सीमित संसाधन।।
युवा उत्साह ऊर्जा को रोजी
रोजगार चाहिये रोजगार के अवसर
सीमित नौकरी चाहने वाले कोटि
असंख्य रोजगार आकाँक्षी जन।।
उत्तम खेती करना कोई
ना चाहे धन चाहिये सफलता संघर्ष
मार्ग से तपने और निखरने का समय
नहीं चाहता युवा अब।।
पूरी युवा आबादी का पच्चीस
फीसदी तकनीकी शिक्षित
इंजीनियर डॉक्टर वकील आदि
अनादि ।।
खोजते आय अर्जन का साधन
सुरक्षित इनकी भी इच्छा पढ़ लिख
कर ना देनी पड़े संघर्षों की कठिन
परीक्षा।।
क्या करे सरकार चाहे जो
भी हो सरकार जिसकी हो
सरकार रोजगार का हल
मांगता युवा बारम्बार।।
मनरेगा मजदूर अल्प शिक्षित
अनपढ़ के लिये सौ दिन का
निर्धारित रोजगार बाकी दो
सौ पैंसठ दिन बेरोजगार।।
बेरोजगारी का बस एक
निराकरण नौजवान को
दक्ष दक्षता से पूर्ण करें
सरकार ।।
युवा सोच समझ आकर्षक का
तकनीकी व्यवसायिक चाहिये
ज्ञान फिर सहयोग समर्थन खड़ा कर सके
अपनी चाहत का साम्राज्य।।
स्किल इंडिया वर्तमान परिवेश
परिस्थिति में युवा रोजगार का
सर्वोत्तम विकल्प मार्ग।।
मर्जी माफिक प्रशिक्षण सहयोग
समर्थन आर्थिक ऋण उदार
नेक नियत की ऊर्जा उत्साह
युवा के लिये स्किल इंडिया जीवन
उपहार।।
जगह जगह केंद्र उपलब्ध
सलाह मार्गदर्शन के लिये
खुले विकल्प आर्थिक सहयोग
में खुले सभी द्वार।।
उठो भारत के युवा जन
नौकर बनने की लालसा
त्यागो औरों के लिये नियोजक
रोजगार सृजन कर्ता का पथ
भाग्य प्रारब्ध तुम्हारा।।
