रोबोट, बच्चा, शिक्षक
रोबोट, बच्चा, शिक्षक
ये जो वेब दुनिया में है आई
ना जाने कितनी को खा गई
अब आगे है कितनों की बारी
ऐ खुदा यह है कैसी महामारी
जिस में बने बैठे है सब बेकारी
अब तो बस आसरा है उस रब का
जिस ने अपने करिस्मों से है भेजी
दुनिया में एक अज़ीम हस्ती
जिसे हम सब साइंटिस्ट है कहते
वोह पल भर को नही दम भरते
लगे हुए है है मुमकिन कोशिश में
बने बैठे हैं एक रोबोट की तरह
जूते हुए हैंअपनी काम में रोबोट बने
जिद भी है ठानी एक बच्चे की तरह
के जीत अब तो है इस वबा हमे पानी
यह काम नही है इतना आसान जान लो
पर इनकी महनत की लगन के सिक्के भी मन लो।
