रक्षा बंधन 2023
रक्षा बंधन 2023
रेशम का रक्षासूत्र उनकी कलाई में,
जो निकल आये हैं घरों से
हाथों में लेकर छिड़काव मशीन
हमारे गली मुहल्ला सड़क पर
साफ सफाई के लिए
ताकि हम रह सकें
हर तरह की वायरल जनित वायरस से सुरक्षित,
उनके लिए ,जो
अपना परिवार छोड़कर
आ गए है हमलोगों के परिवार को बचाने
सफ़ेद लिबासों में क़ैद होकर
एम्बुलेंस हॉस्पिटल और हमारे दिलों में
उनके लिए, जो अपने बच्चे की फ़िकर छोड़कर
हम सब के लिए खड़े हैं
धूप बरसात आंधी तूफान में
खुले आसमान के नीचे
मुस्कराते हँसते हुए
अपनी ड्यूटी निभाते
ख़ाकी वर्दी में बिना डरे सहमे,
इनके कलाई में हम
रेशम का रक्षासूत्र बाँधें
और प्रार्थना करें, 'की ईश्वर हर
बुरी बला से इन्हें महफूज रखें,
ताकि ये हमारी हिफाज़त करते रहे
विपत्तियों में भेदभाव रहित ऐसे ही हमेशा" ।।