होली की बधाई
होली की बधाई
हिंसा, नफरत, भेद भाव की
कर दो आज बिदाई ,
इश्क मुहब्बत प्रीत प्यार के
रंग गगन पर छाई ,
नाचे ढोल मंजीरा पे आज
घर घर अम्मा भौजाई ,
फाग गीत और ऋतु बसन्त संग
चढ़ के द्वारे आई ,
गले लगा के सबको दे दो
होली की आज बधाई।।
