रिश्तों को विराम दें
रिश्तों को विराम दें
जब तुम से आँखे चुराने लगे
जब मिलने से कतरा ने लगे
ऐसे रिश्तो को विराम दें ...।
कमियांँ कई गिनाने लगे
अपने में इतराने लगे
तब रिश्तो को विराम दें ....।
चाहे कोई खास हो
उसको मिलने की ना आस हो
तब रिश्तो को विराम दें..।
जरूरत पर मुस्कुराने लगे
पल में दोस्त बनाने लगे
तब रिश्तो को विराम दें..।
